Home | About Us | Our Mission | Downloads | Contact Us |  
| Guest | Register Now
 
SERVICES
History of Jainism
Jain Ascetics
Jain Lectures
Jain Books/Litrature
24 Jain Tirthankars
Shalaka Purush
Jain Acharyas
Puja Sangrah
Vidhan
Jinvani Sangrah
Tithi Darpan
Jain Bhajan
Jain Video
Mother's 16 Dreams
Vidhan Mandal & Yantra
Wallpapers
Jain Manuscripts
Jain Symbols
Digamber Jain Teerths
Committee
Bidding
Virginia Jain Temple
 
DOWNLOADS
Books
Chaturmas List
Jain Calendar
Choughariya
Puja Paddhati
Subscribe For Newsletter
 
 
 
 
 
श्री पंच परमेष्ठी पूजन

श्री पंच परमेष्ठी पूजन

कवि राजमल पवैया जी

अर्हंत सिद्ध आचार्य नमन, हे उपाध्याय ! हे साधु ! नमन|

जय पंच परम परमेष्ठी जय, भवसागर तारणहार नमन॥

मन-वच-काया-पूर्वक करता, हूँ शुद्ध-हृदय से आह्वानन|

मम-हृदय विराजो तिष्ठ तिष्ठ, सन्निकट होहु मेरे भगवन॥

निज-आत्मतत्त्व की प्राप्ति-हेतु, ले अष्ट-द्रव्य करता पूजन|

तव चरणों के पूजन से प्रभु, निज-सिद्धरूप का हो दर्शन॥

ॐ ह्रीं श्री अरिहंतसिद्धाचार्योपाध्याय-सर्वसाधु पंच परमेष्ठिन् ! अत्र अवतरत अवतरत संवौषट् (आह्वाननम्)|

ॐ ह्रीं श्री अरिहंतसिद्धाचार्योपाध्याय-सर्वसाधु पंच परमेष्ठिन् ! अत्र तिष्ठत तिष्ठत ठः ठः (संस्थापनम्)|

ॐ ह्रीं श्री अरिहंतसिद्धाचार्योपाध्याय-सर्वसाधु पंच परमेष्ठिन् ! अत्र मम सन्निहितो भवत भवत वषट् (सन्निधिकरणम्)|

मैं तो अनादि से रोगी हूँ, उपचार कराने आया हूँ|

तुम-सम उज्ज्वलता पाने को, उज्ज्वल-जल भरकर लाया हूँ॥

मैं जन्म-जरा-मृतु नाश करूँ, ऐसी दो शक्ति हृदय स्वामी |

हे पंच परम परमेष्ठी प्रभु, भव-दुःख मेटो अंतर्यामी॥

ॐ ह्रीं श्रीपंचपरमेष्ठिभ्यः जन्म-जरा-मृत्यु-विनाशनाय जलं निर्व.॥

संसार-ताप में जल-जल कर, मैंने अगणित दुःख पाए हैं|

निज शांत-स्वभाव नहीं भाया, पर के ही गीत सुहाए हैं॥

शीतल चंदन है भेंट तुम्हें, संसार-ताप नाशो स्वामी|

हे पंच परम परमेष्ठी प्रभु, भव-दुःख मेटो अंतर्यामी॥

ॐ ह्रीं श्रीपंचपरमेष्ठिभ्यः संसार-ताप विनाशनाय चंदनं निर्व.॥

दुःखमय अथाह भवसागर में, मेरी यह नौैका भटक रही|

शुभ-अशुभ भाव की भँवरों में, चैतन्य शक्ति निज अटक रही ॥

तंदुल हैं धवल तुम्हें अर्पित, अक्षयपद प्राप्त करूँ स्वामी॥

हे पंच परम परमेष्ठी प्रभु, भव-दुःख मेटो अंतर्यामी॥

ॐ ह्रीं श्रीपंचपरमेष्ठिभ्यः अक्षयपद-प्राप्तये अक्षतान् निर्व.॥

मैं काम-व्यथा से घायल हूँ, सुख की न मिली किंचित् छाया|

चरणों में पुष्ट चढ़ाता हूँ, तुमको पाकर मन हर्षाया॥

मैं कामभाव विध्वंस करूं, ऐसा दो शील हृदय स्वामी |

हे पंच परम परमेष्ठी प्रभु, भव-दुःख मेटो अंतर्यामी॥

ॐ ह्रीं श्रीपंचपरमेष्ठिभ्यः कामबाण-विध्वंसनाय पुष्पं निर्व.॥

मैं क्षुधारोग से व्याकुल हूँ, चारों गति में भरमाया हूँ|

जग के सारे पदार्थ पादक भी, तृप्त नहीं हो पाया हूँ॥

नैवेद्य समर्पित करता हूँ, यह क्षुधा-रोग मेटो स्वामी|

हे पंच परम परमेष्ठी प्रभु, भव-दुःख मेटो अंतर्यामी॥

ॐ ह्रीं श्रीपंचपरमेष्ठिभ्यः क्षुधारोग विनाशनाय नैवेद्यं निर्व.॥

मोहांध महाअज्ञानी मैं, निज को पर का कर्त्ता माना|

मिथ्यातम के कारण मैंने, निज आत्म-स्वरूप न पहचाना॥

मैं दीप समर्पण करता हूँ, मोहांधकार क्षय हो स्वामी|

हे पंच परम परमेष्ठी प्रभु, भव-दुःख मेटो अंतर्यामी॥

ॐ ह्रीं श्रीपंचपरमेष्ठिभ्यः मोहांधकार विनाशनाय दीपं निर्व.॥

कर्मों की ज्वाला धधक रपही, संसार बढ़ रहा है प्रतिपल|

संवर से आस्रव को रोकूँ, निर्जरा-सुरभि महके पल-पल|

मैं धूप चढ़ाकर अब आठों, कर्मों का हनन करूँ स्वामी॥

हे पंच परम परमेष्ठी प्रभु, भव-दुःख मेटो अंतर्यामी॥

ॐ ह्रीं श्रीपंचपरमेष्ठिभ्यः अष्टकर्म दहनाय धूपंनिर्व.॥

निज-आत्मतत्त्व का मनन करूँ, चिंतवन करूँ निज-चेतन का|

दो श्रद्धा-ज्ञान-चारित्र श्रेष्ठ, सच्चा-पथ मोक्ष-निकेतन का॥

उत्तम फल चरण चढ़ाता हूँ, निर्वाण-महाफल हो स्वामी|

हे पंच परम परमेष्ठी प्रभु, भव-दुःख मेटो अंतर्यामी॥

ॐ ह्रीं श्रीपंचपरमेष्ठिभ्यःमोक्षफल प्राप्तये फलं निर्व.॥

जल चंदन अक्षत पुष्प दीप, नैवेद्य धूप फल लाया हूँ|

अब तक के संचित कर्मों का, मैं पुंज जलाने आया हूँ॥

यह अर्घ्य समर्पित करता हूँ, अविचल अनर्घ्य पद दो स्वामी|

हे पंच परम परमेष्ठी प्रभु, भव-दुःख मेटो अंतर्यामी॥

ॐ ह्रीं श्रीपंचपरमेष्ठिभ्यः अनर्घ्य पद प्राप्तये अर्घ्यं निर्व.॥

जयमाला

जय वीतराग सर्वज्ञ प्रभो, निज-ध्यान-लीन गुणमय अपार|

अष्टादश-दोष रहित जिनवर, अर्हंत-देव को नमस्कार॥

अविकल अविकारी अविनाशी, निजरूप निरंजन निराकार|

जय अजम-अमर हे मुक्तिकंत, भगवंत सिद्ध को नमस्कार ॥

छत्तीस-सुगुण से तुम मंडित, निश्‍चय-रत्नत्रय हृदय धार॥

हे मुक्तिवधू के अनुरागी, आचार्य-सुगुरु को नमस्कार॥

एकादश-अंग पूर्व-चौदह के, पाठी गुण पच्चीस धार|

बाह्यांतर मुनि-मुद्रा महान्, श्री उपाध्याय को नमस्कार॥

व्रत समिति गुप्ति चारित्र धर्म, वैराग्य-भावना हृदय धार|

हे द्रव्य-भाव संयममय मुनिवर, सर्व-साधु को नमस्कार ॥

बहु पुण्य-संयोग मिला नर-तन, निजश्रुत जिनदेव चरण-दर्शन|

हो सम्यक्-दर्शन प्राप्त मुझे, तो सफल बने मानव-जीवन॥

निज-पर का भेद जानकर मै, निज को ही निज में लीन करूँ|

अब भेदज्ञान के द्वारा मैं, निज-आत्म स्वयं स्वाधीन करूँ॥

निज में रत्नत्रय धारण कर, निज-परिणति को ही पहचानूँ|

पर परणति से हो विमुख सदा, निजज्ञान-तत्त्व को ही जानूँ॥

जब ज्ञान-ज्ञेय-ज्ञाता विकल्प तज, शुक्ल-ध्यान मैं ध्याऊँगा|

तब चार घातिया क्षय करके, अर्हंत-महापद पाऊँगा॥

है निश्‍चित सिद्ध स्वपद मेरा, हे प्रभु ! कब इसको पाऊँगा|

सम्यक् पूजा-ङ्गल पाने को, अब निज-स्वभाव में आऊँगा॥

अपने स्वरूप की प्राप्ति-हेतु, हे प्रभु ! मैंने की है पूजन|

तब तक चरणों में ध्यान रहे, जब तक न प्राप्त हो मुक्ति-सदन॥

ॐ ह्रीं श्री अरिहंतसिद्धाचार्योपाध्याय-सर्वसाधु पंचपरमेष्ठिभ्यः जयमाला-पूर्णार्घ्यं निर्वपामीति स्वाहा|

हे मंगलरूप अमंगलहर, मंगलमय मंगलगान करूँ|

मंगल में प्रथम श्रेष्ठ मंगल, नवकार-मंत्र का ध्यान करूँ॥

॥पुष्पांजलिं क्षिपेत्॥

 

 

 

OUR SERVICES